Feb 6, 2025

*चुनाव आयोग अब मर चुका है सफेद कपड़ा भेंट करना पडे़गा-अखिलेश यादव*

 उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित सीट मिल्कीपुर उपचुनाव संपन्न होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर तीखा प्रहार करते हुए आज गुरुवार को कहा- यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा। कल सुबह से मैंने और पार्टी ने 500 शिकायतें की थीं, पंरतु कोई सुनवाई नहीं हुई।  उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित सीट मिल्कीपुर उपचुनाव संपन्न होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर तीखा प्रहार करते हुए आज गुरुवार को कहा- यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा। कल सुबह से मैंने और पार्टी ने 500 शिकायतें की थीं, पंरतु कोई सुनवाई नहीं हुई। अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर नगीना से सांसद एवं  आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी सवाल उठाए। कहा- भाजपा ने वहां लोकतंत्र का गला घोंटा यह संविधान की हत्या है ।

वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया। कहा- ये लोग इन-मैच्योर बातें क्यों करते हैं? खुद जीतते हैं, तो मिठाई बांटते हैं। हारने पर ड्रामा करते हैं

No comments: