Feb 12, 2025

शिक्षामित्र से शिक्षक बने शिक्षकों के पेंशन को लेकर बीएसए से की मुलाक़ात,सौपा पत्र

 शिक्षामित्र से शिक्षक बने शिक्षकों के पेंशन को लेकर बीएसए से की मुलाक़ात,सौपा पत्र


शिक्षामित्र से शिक्षक बने लोगों को भी मिले पुरानी पेशन का लाभ:राघवेंद्र सिंह

बहराइच : राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शिक्षामित्र से शिक्षक बने शिक्षकों का एक  प्रतिनिधि मण्डल ने पुरानी पेंशन विकल्प को लिए जाने को लेकर बीएसए से वार्ता की।बीएसए आशीष कुमार सिंह से वार्ता के दौरान राघवेंद्र प्रताप  सिंह व सुरेंद्र पाल ने बताया कि वर्ष 2001 के बाद नियुक्त शिक्षा मित्रों में से कई  शिक्षामित्रों की नियुक्ति  शिक्षको के रूप में गुणांक का लाभ पाकर शिक्षक के पद पर हुई है। सरकार द्वारा वर्ष 2005 के पूर्व के नियुक्ति पाए शिक्षकों को पुरानी पेंशन के श्रेणी में भेज रही है।इसी क्रम में शिक्षामित्र ने भी वर्ष 2001 से अपनी सेवा निरंतर दी है और इस सेवा के फल स्वरूप उन्हें भिन्न-भिन्न भर्तियों वर्ष 2011,2014, 2015, 2016 और 2018 व 2020 में गुणांक के आधार पर शिक्षक बनाया गया है इसलिए वह भी पुरानी पेंशन पाने के हकदार हैं।शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए से आग्रह किया कि शिक्षामित्र से शिक्षक बने शिक्षकों के पुरानी पेंशन विकल्प को लिए जाने को लेकर आ रही बाधाओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जायें और प्रदेश पर भेजी जाने वाली सूची मे कार्यरत सभी शिक्षकों का नाम शामिल किया जाये।जिसे जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने तत्काल पटल प्रभारी को पत्र निर्गत करने के लिए आदेशित किया।इसी क्रम में बड़ी संख्या में शिक्षामित्र से शिक्षक बने शिक्षकों ने पूर्व में भेजे गए कई न्यायालय आदेश व अन्य विभागों के आदेश सहित ज्ञापन बीएसए को सौपा।बीएसए ने जल्द ही उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।वार्ता करने वालों में महेन्द्र कुमार सिंह,मिथिलेश गुप्ता,सुरेंद्र पाल सिंह,पंकज मौर्य आदि शामिल रहे।

No comments: