करनैलगंज/गोण्डा - शुक्रवार को नगर में अखिल फ़ार्मा एंड जिम सप्लीमेंट्स का उद्घाटन बावन सिंह (विधायक) कटरा बाज़ार द्वारा फीता काट कर किया गया । बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक बावन सिंह ने प्रतिष्ठान का शुभारंभ करते हुए प्रतिष्ठान मालिक व स्वजनों का उत्साह वर्धन किया। नगर के घंटाघर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने संचालित अखिल फार्मा एंड जिम सप्लीमेंट्स के उद्घाटन के मौके पर
रामजीलाल मोदनवाल (चेयरमैन)
जयनेन्द्र सिंह (सुपुत्र तिरपन सिंह)
गुड्डू सिंह (गांधीनगर)
भोलू सिंह (गद्दोपुर)
डॉ अवधेश शुक्ला
डॉ सरयू प्रसाद दीक्षित
सतदेव सिंह
राजदेव सिंह
पाले सरदारजी, मनोज सिंह, अरुण सिंह
सतनाम इलेक्ट्रॉनिक्स,
सोनू इलेक्ट्रॉनिक्स, राजेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, भोलू सिंह पंकज मौर्य तथा प्रतिष्ठानके प्रोपराइटर सोमेंद्र प्रताप सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment