Feb 16, 2025

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन, कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश

 पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन, कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश


बहराइच। पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।गोष्ठी में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने हेतु बेहतर पुलिसिंग आवश्यक है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि थानों पर आने वाले पीड़ितों की शिकायतों का त्वरित व सम्मानजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए। रात्रि गश्त को नियमित और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।एससी/एसटी एक्ट, महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामलों की समीक्षा कर लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। महिला अपराधों में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही गई। थाना प्रभारियों को जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, पुलिस मित्रों से संवाद बनाए रखने और समय-समय पर बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए। अवैध शराब, खनन, पशु तस्करी, अवैध शस्त्र तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।डायल 112 की पीआरवी वाहनों की प्रभावी पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण करने और जनता की शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए गए। महिला अपराधों को गंभीरता से लेने और थाना स्तर पर जनसुनवाई प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया ताकि शिकायतकर्ताओं को मुख्यालय न आना पड़े।पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों की सराहना की तथा कमजोर प्रदर्शन करने वालों को कार्य में सुधार के निर्देश दिए। साथ ही चोरी, नकबजनी, एनबीडब्ल्यू और लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु 15 दिवसीय अभियान चलाने की घोषणा की।

No comments: