Feb 2, 2025

अन्तर्जनपदीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में बहराइच ने मारी बाजी डीएम के हाथों सम्मानित हुए खिलाड़ी

 अन्तर्जनपदीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में बहराइच ने मारी बाजी 

डीएम के हाथों सम्मानित हुए खिलाड़ी 

बहराइच । पुलिस लाइन परिसर बहराइच के परेड ग्राउण्ड में आयोजित गोरखपुर ज़ोन की 12वीं अन्तर्जनपदीय आर्चरी महिला/पुरूष प्रतियोगिता-2025 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस नगर रामानंद कुशवाहा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सीओ कैसरगंज रवि खोखर, मिहींपुरवा के हीरा लाल कनौजिया, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह, पीटीआई राजेश सहित पुलिस बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी तथा खेल प्रेमी मौजूद रहे। 

पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए डीएम मोनिका रानी ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल में हार व जीत मायने नहीं रखती है। डीएम ने कहा कि खेल के मैदान हमें हार कर जीतने की सीख देते हैं जिसका ज्ञान किसी पुस्तक के माध्यम से प्राप्त नहीं किया जा सकता है। डीएम ने कहा कि तीरअंदाज़ी का खेल भारत की माटी में रचा बसा है। आर्चरी का उल्लेख महाभारत काल से पूर्व भी मिलता है। डीएम ने खिलाड़ियों को सीख दी कि हार जीत से ज्यादा गुड स्पोर्ट्स मैन स्प्रिट को महत्व दें। डीएम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों की मेधा को निखारने में सफल होगी। इस अनुभव के सहारे आप प्रदेश, देश एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे। पुरूष वर्ग की 30 मी. रेंज में बहराइच के पीटीआई ज्ञानेश्वर तिवारी, सिद्धार्थनगर के चन्द्रिका श्रीवास्तव व देवरिया के प्रभात कन्नौजिया, 50 मी. में सिद्धार्थनगर के चन्द्रिका श्रीवास्तव, बहराइच के ज्ञानेश्वर तिवारी व संजीय कुमार मिश्र ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम चैम्पियन शिप में बहराइच के ज्ञानेश्वर तिवारी, जान मोहम्मद, संजीव कुमार मिश्र व गिरजाशंकर तथा सिद्धार्थनगर, चन्द्रिका श्रीवास्तव, विनोद कुमार व अजीत यादव ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की 30 मी. रेंज में देवरिया की आरक्षी कशिश सोनकर, बहराइच की शशि पटेल व लक्ष्मी यादव, 50 मी. रेंज में देवरिया की कशिश सोनकर, बहराइच की शिखा श्रीवास्तव व गोण्डा की रचना कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम चैम्पियनशिप में बहराइच टीम की शचि पटेल, अनुप्रिया शुक्ला, अंजली शुक्ला व लक्ष्मी यादव ने प्रथम तथा देवरिया की कशिश सोनकर, मीना, अंजली पाण्डेय व शीला सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल व स्कोरर के रूप में अभिमन्यु सिंह, रंजीत कुमार, सूरज वर्मा, विष्णु दयाल, वीरभद्र त्रिपाठी, प्रज्ज्वल त्रिपाठी तथा मेडिकल स्टाफ के रूप में मुख्य फार्मासिस्ट अरविन्द शुक्ला द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के दौरान आरक्षी आरक्षी प्रशांत कुमार पाण्डेय द्वारा उदद्योषक की भूमिका का निर्वहन किया गया। अन्तर्जनपदीय आर्चरी (तीरंदाजी) महिला/पुरूष प्रतियोगिता-2025 में गोरखपुर जोन के 11 जनपदों में से गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोण्डा व बहराइच कुल सात जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया। शेष कुशीनगर, बस्ती, बलरामपुर व श्रावस्ती की टीमें अपरिहार्य कारणों से प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकीं।

           

No comments: