Feb 22, 2025

करनैलगंज में तैनात अल्पिका वर्मा बनीं तहसीलदार, बधाईयों का तांता

 



करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात अल्पिका वर्मा की प्रोन्नति हुई है, अब वह तहसीलदार पद पर कार्य करेंगी। हंसमुख स्वभाव की धनी रहीं अल्पिका वर्मा के प्रोन्नति पर राजस्व विभाग में में खुशी की लहर है। उनके पदोन्नयन पर उप जिलाधिकारी भारत भार्गव,तहसीलदार मनीष वर्मा, नायब तहसीलदार अन्नू सिंह, राजस्व निरीक्षक राम बहादुर पाण्डेय, रमेश चंद्र लेखपाल, शिव मोहन, मनोज कुमार सिंह बबलू सहित अन्य कई अधिवक्ताओं ,कर्मचारियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

No comments: