गोण्डा - सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में मंगलवार को एक आरओ प्लांट एक्टिविटी के तहत एक आरओ प्लांट का निर्माण एवं उद्घाटन किया गया। कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सौरभ चक्रवर्ती ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कोरोमंडल इंटरनेशनल कंपनी के एबीपी सौरभ चक्रवर्ती ने आरओ प्लांट व उसकी खूबियों को बताते हुए छात्राओं को स्वास्थ्य, शिक्षा के टिप्स भी दिए। जोनल मैनेजर विवेक शर्मा व गोंडा के डिप्टी मैनेजर आशीष कुमार वर्मा तथा विद्यालय के संस्थापक डॉक्टर दीपेंद्र सिन्हा ने कालेज की छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में हरजीत छाबड़ा एवं तुषार गुप्त, रोहित गुप्ता, परमानंद जायसवाल एवं विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment