Feb 2, 2025

कतर्नियाघाट में वर्ड वेटलैंड डे व बर्ड फेस्टिवल का हुआ आयोजन

 कतर्नियाघाट में वर्ड वेटलैंड डे व बर्ड फेस्टिवल का हुआ आयोजन

बहराइच -जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट  में रविवार को वन विभाग की ओर से वर्ड वेटलैंड डे व बर्ड फेस्टिवल स्कूली बच्चों के साथ मनाया गया। मुख्य वन संरक्षक पी पी सिंह की मौजूदगी में कतर्नियाघाट रेंज के ईको अवेयरनेस सेंटर पर आज वर्ड वेटलैंड डे और बर्ड फेस्टिवल के मौके पर स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता कार्यक्रम व चित्र कला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसओएस टाइगर के अध्यक्ष फ़ैज़ मोहम्मद खान ने शारदा सहायक परियोजना इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को चिड़ियों की पहचान कराते हुए उन्हें वर्ड वेटलैंड डे पर चर्चा करते हुए उन्हें जागरूक किया। चित्रकला में बच्चों ने वन सरंक्षण व वेटलैंड डे पर आधारित पेंटिंग बनाई जिसके लिए उन्हें वन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के साथ ही लगभग 50 प्रशिक्षु वन रक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें उन्हें वन विभाग व डब्ल्यू डब्ल्यू एफ द्वारा मानव वन्यजीव संघर्ष के रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षु वन रक्षकों व स्कूली बच्चों को एसओएस टाइगर द्वारा चाभी गुच्छा देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान एसडीओ, रेंजर आसीष गौड़, वन दरोगा मयंक पांडे, विजय पांडे, अजय सिंह, योगेश सिंह, अन्नु शुक्ला, हीरालाल यादव, मो0 आलमीन आदि मौजूद रहे।

No comments: