'हमारा आंगन-हमारे बच्चे' कार्यक्रम में निपुण छात्रों का हुआ सम्मान
![]() |
बीआरसी जरवल रोड में एकदिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
जरवल, (बहराइच), जिले के विकास खण्ड जरवल अंतर्गत बीआरसी परिसर में हमारा आंगन हमारे बच्चे महोत्सव आयोजित हुआ, जिसमें ब्लाक क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व शिक्षिकाओं को प्री प्राइमरी शिक्षा से बच्चों को जोड़ने के लिए गुर सिखाए गये। शुक्रवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र जरवल रोड पर ब्लाक क्षेत्र के सेवित प्रत्येक स्कूल से एक शिक्षिका एवं समस्त आंगनबाड़ियों को एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख जरवल ई० विपेंद्र प्रताप सिंह, व थाना प्रभारी जरवल रोड बृजराज प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।। शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी एबी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर की। प्राथमिक विद्यालय जरवल रोड प्रथम की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस मौके पर आंगनबाड़ियों एवं मौजूद शिक्षिकाओं को सरकार की नई शिक्षा नीति के अनुसार पहली कक्षा से पहले प्री-प्राइमरी में बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्य को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी को समस्त एआरपी ने नई शिक्षा नीति के अनुसार जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि ने कहा कि छोटे बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री व शिक्षक को स्कूल का वातावरण अत्यंत मोहक बनाने की आवश्यकता है। जिससे बच्चे को स्कूल आने में संकोच न रहे।
![]() |
कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ ही अधिकारियों ने ब्लॉक के निपुण विद्यालयों के छात्र, क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिले पर चयनित विजेता छात्रों, तथा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता के टॉपर छात्रों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अहमद ने किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष आसिफ अली, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष उबैदुर्रहमान, जिला संयुक्त मंत्री अलीम अहमद, संतोष वर्मा, सुरेश सरोज, शैलेन्द्र वर्मा, संतोष गुप्ता, मो० नूरेज़, ज्योति कुमार, विनय श्रीवास्तव, कार्यालय सहायक पवन कुमार, जयप्रकाश, कमलेन्द्र त्रिपाठी, फरीद अहमद व अरविंद समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment