Feb 5, 2025

उप निर्वाचन के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी

 उप निर्वाचन के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी

बहराइच । जनपद के रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत के 68, प्रधान ग्राम पंचायत के 05 तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के 03 पदों पर होने वाले उप निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की तैनाती की गई है। उप निर्वाचन हेतु कार्मिक नियुक्ति एवं प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए जिला विकास अधिकारी को प्रभारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी, परिवाहन (वाहन एवं ईधन व्यवस्था) के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी एवं एआरटीओ प्रवर्तन एवं जिला पूर्ति अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंगी गयी है।इसी प्रकार निर्वाचक नामावली के लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी रजिस्ट्रीकरण को प्रभारी एवं तहसीलदार/अतिरिक्त सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(पं.), मतपत्र व्यवस्था के लिए बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) को प्रभारी तथा सहायक चकबन्दी अधिकारी राजेश सोनी व विभागीय स्टाफ को सहा.प्र.अधि., वीडियो ग्राफी के लिए उपायुक्त मनरेगा को प्रभारी व विभागीय स्टाफ को सहा.प्र.अधि. तथा निर्वाचन प्रबंधकीय व्यवस्था के लिए सम्बन्धित बीडीओ को प्रभारी एवं सहायक विकास अधिकारी(पं.) को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्ति किया गया है। 

No comments: