करनैलगंज/ गोण्डा - जिला दृष्टिहीनता निवारण समिति गोंडा के तत्वाधान में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु एक निशुल्क स्क्रीनिंग नेत्र शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नेत्र संबंधी समस्त बीमारियों का इलाज जांच चश्मे की जांच एवं ऑपरेशन योग मोतियाबिंद मरीज पाए गए जिन्हें निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय अयोध्या उनके निजी वाहन से भेजा गया।यह जानकारी श्री ए के गोस्वामीजी ने देते हुए कहा की ऑपरेशन हेतु मरीज रामदेवी, फूलमती, पृथ्वीराज, राम कुमारी ,बसंत लाल, मन्नू राम, किशोरी देवी, नूरजहां, देवनारायण सिंह, बसंत लाल, स्वर्ण पता ,कामता प्रसाद, कृष्णा देवी, दुखीराम, प्रेम देवी, मुन्नी देवी ,विमला देवी, रामबहादुर, पराग, रामराज,श्री नारायण सिंह, विद्यावती, मुन्नी देवी, गुड्डन देवी, अनीश कुमारी, सीता देवी, निर्मला देवी, महादेव प्रसाद, तिलाई प्रसाद, रामकलादेवी, रामादेवी, मालती देवी ,शकुंतला, कलावती, सुरसता श्यामलाल, वैजयंती, रामनाथ, जगजीवन प्रसाद, राम धीरज, गंगाराम राम, बनारस प्रसाद, माधवघर ,आदि मरीज को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय अयोध्या भेजा गया।कुल ऑपरेशन 40 मरीज, 280 मरीजोकी स्क्रीनिंग की गई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज के अधीक्षक डॉक्टर अनुज कुमार ने कहा कि निशुल्क कैंप आयोजित होता रहेगा,
No comments:
Post a Comment