Feb 11, 2025

कलहंस क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रधान संघ अध्यक्ष राहुल सिंह ने किया उद्घाटन


करनैलगंज /गोण्डा - करनैलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत कचनापुर में आयोजित कलहंस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रधान संघ अध्यक्ष राहुल सिंह प्रधान कंजेमऊ ने किया।
कचनापुर सरयू तट स्थित नेपाल पुरवा के निकट आयोजित कलहँस क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का उद्घाटन  के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राहुल सिंह ने कहा कि खेल युवाओं के जीवन का अहम हिस्सा है जो खेल से शारीरिक विकास के के साथ ही मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है। इस मौके पर  प्रतीक सिंह ने खेल प्रतिभागियों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मंगलवार को पहला मैच कमेटी ए व कमेटी बी के बीच खेला गया जिसमे कमेटी बी विजयी रही वही दूसरा मैच करनैलगंज बनाम सकरौरा का खेला गया जिसमे आदिल की कप्तानी वाली सकरौरा टीम विजयी रही। इस टूर्नामेंट के आयोजन समिति में दिवाकर सिंह, किशन सिंह, यज्ञेश सिंह, जीशान, अभिषेक सिंह, सुभम सिंह सहित अन्य लोगो की अहम भूमिका रही।

No comments: