Feb 25, 2025

शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संविलियन विद्यालय बहेलिया में आयोजित

 शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संविलियन विद्यालय बहेलिया में आयोजित

फखरपुर, बहराइच। संविलियन विद्यालय बहेलिया में मुख्य अतिथि बीईओ राकेश कुमार और बीईओ चित्तौरा अनुराग मिश्र के गरिमामई उपस्थित में वार्षिक उत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार को हुआ। दोनों बीईओ ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम को शुरू किया। विद्यालय में स्थापित एलबीडी लैब का उद्घाटन करके बीईओ ने समस्त स्टाफ की प्रशंसा की। विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया।


 बीईओ राकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने व अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। विभागीय योजनाओं व शिक्षा के महत्त्व को बताकर बीईओ ने सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किए। बीईओ अनुराग मिश्र ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा बाहर आने का मौका मिलता है। सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनीष मिश्रा ने किया। इस मौके पर शिक्षक संगठन के पदाधिकारी अध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा, अध्यक्ष सुखदराज सिंह, प्रेम अवस्थी, उमेश कुमार, इरसाद अहमद, रवींद्र कुमार मिश्र, श्रीश श्रीवास्तव, संत कुमार चौबे, एआरपी अशोक शर्मा, विद्यालय स्टाफ प्रधानाध्यापक शोएब अहमद, महेंद्र भारती, एसएमसी अध्यक्ष संगीता शुक्ला और कई अभिभावक उपस्थित रहे।

No comments: