Feb 24, 2025

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण




आज दिनांक 24.02.2025 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु परीक्षा केन्द्रो पर लगातार भ्रमणशील होकर स्थिति का जायजा लिया गया । महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष, सी०सी०टी०वी० कैमरों व सुरक्षा व्यवस्था आदि को चेक किया गया तथा परीक्षा केन्द्रों पर लगे मजिस्ट्रेट, उड़ानदस्ता, स्कूल के प्रधानाचार्य व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण से वार्ता कर परीक्षा को सुचारू रूप से निर्विवाद, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
महोदय द्वारा बताया गया कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा को कराने हेतु जनपद गोण्डा में कुल 149 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिसमें हाई स्कूल के 49,362 परीक्षार्थी व इण्टरमीडिएट के 45,788 परीक्षार्थी परीक्षा देगे। जिसको सुचितापूर्ण, निर्विवाद, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु क्षेत्राधिकारी -05, थाना प्रभारी -17, उपनिरीक्षक- 102, हे0 कांस्टेबल -129, कांस्टेबल- 135, महिला कास्टेबल-97 की ड्यूटी लगाई गयी है, जो परीक्षा केन्द्रों व आस-पास भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखते हुए परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायेगे।

No comments: