Feb 9, 2025

बहराइच:स्वास्थ्य सेवा-राष्ट्र सेवा की भावना से बहराइच में आयोजित हुआ मेगा स्वास्थ्य शिविर

 नर सेवा, नारायण सेवा ही स्वास्थ्य यात्रा का उद्देश्य: संजय

प्रदेश के 14 मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों ने किया मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण

स्वास्थ्य शिविर में 15000 रोगियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण- डॉ सारिका

बहराइच। स्वास्थ्य सेवा राष्ट्र सेवा भावना से नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में पंचम श्री गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के अंतर्गत बहराइच नगर के गेंद घर मैदान में विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक संजय जी एवं मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बृजेश शुक्ला ने किया स्वास्थ्य शिविर में डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, किंग जार्ज चिकित्सा महाविद्यालय सहित 14 से अधिक चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सक एवं चिकित्सा छात्र शामिल रहे। मेगा स्वास्थ्य शिविर में 15000 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय कुमार एवं डी के सिंह ने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह व राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव, यशवर्धन अग्रवाल, सीएमओ डॉ. संजय कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देशन में नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन द्वारा बिना किसी भेदभाव के स्वास्थ्य सेवा का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य वास्तव में बहुत ही  सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आरएसएस का विचार संपूर्ण मानव समाज का कल्याण है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन की जिला अध्यक्ष डॉक्टर सारिका साहू ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ बहराइच एवं सुंदर बहराइच है। गेंदघर मैदान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मरीजो के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु 40 स्टॉल लगाए गए, जिनमें जनरल फिजिशियन, जनरल सर्जरी, न्यूरो सर्जन, महिला रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, आयुष सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों ने मरीजो का परीक्षण कर दवाइयो का वितरण किया। स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक, , डॉ पुष्पेश मिश्रा, डॉ आराध्य नगायत, बिभ्राट शुक्ला, डॉ सृष्टि श्रीवास्तव, डॉ सानिध्य सिंह, डॉ शिव व्रत, डॉ विशाल कुमार, डॉ बृजेंद्र, डॉ प्रभाकर मिश्रा डॉ  सुघणा वर्मा, डॉ एके तिवारी, डॉ एस के वर्मा, डॉ मनीष वर्मा, डॉ अभिषेक वर्मा, डॉ संदीप, नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन बहराइच के संरक्षक डॉ जेएन मिश्र, डॉ महेश अग्रवाल, डॉ राजेश चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष डॉ सारिका साहू, सचिव डॉ विकास मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ रामेंद्र त्रिपाठी, , डॉ मोहित अग्रवाल, डॉ अरविंद शुक्ला, डॉ बृजेश शुक्ला, डॉ अरविंद कुमार, डॉ अमिताभ मिश्रा, सह सचिव डॉ मनीष, डॉ सोमनाथ मौर्य, डॉ डीके वर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ दिव्येश बरनवाल, डॉ अतुल मिश्रा, डॉ शेफाली गुप्ता, डॉ नेहा फिरदौस, डॉ प्रभात मिश्रा, डॉ शिशिर अग्रवाल, डॉ पंकज वर्मा, डॉ परितोष मिश्रा,  डॉ सौरभ अग्रहरि, डॉ एसपी सिंह आदि ने स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इस अवसर पर सह विभाग संघचालक कृष्णानंद जी,  सहजिला संघचालक डॉ मनोज त्रिपाठी जी, वरिष्ठ प्रचारक राजकिशोर जी, जिला प्रचारक अजय जी, विभाग कर्यवाह अंबिका जी, जिला कर्यवाह भूपेंद्र जी, विभाग प्रचार प्रमुख अतुल गौड़, जिला प्रचार प्रमुख विपिन, विभाग सेवा प्रमुख रनंजय जी, विभाग संपर्क प्रमुख धर्मेंद्र सिंह जी, जिला सेवा प्रमुख रमेश जी, योगेंद्र मौर्य जी, विनोद सिंह जी, अमर सिंह जी आदि मौजूद रहे। 


No comments: