करनैलगंज/गोण्डा - धनावा रियासत के बरगदी कोट परिवार पर आज एक बार फिर भारी संकट आ गया है, करनैलगंज की पूर्व विधायक बृज कुंवरि सिंह का असामयिक निधन हो गया है। जिससे जिले में शोक की लहर है। बता दें कि अभी बीते 23 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह लल्ला भैया का निधन हो गया था जिसे बरगदी कोट परिवार अभी भूल नहीं पाया था,इसी बीच बीती रात्रि में पूर्व विधायक बृज कुंवरि सिंह के निधन की खबर से कोहराम मच गया। संयोग कहें या दुर्भाग्य बीते 23 जनवरी को करनैलगंज क्षेत्र से छः बार विधायक रहे कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया का असामयिक निधन हो गया था उसके ठीक एक महीने के भीतर 23 फरवरी को उनकी बहन पूर्व विधायक बृज कुंवरि सिंह का असामयिक निधन हो गया। साल 2007 में कांग्रेस से अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैय्या ने विजय श्री हासिल की इसके एक साल बाद उन्होंने एक झटके में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। साल 2009 उपचुनाव में लल्ला भैया ने अपनी बहन बृज कुंवरि सिंह ने बसपा से टिकट दिलवाया और वह विधायक चुनी गईं।
श्रद्धांजलि देने पहुंचे सांसद सहित तमाम लोग
पूर्व विधायक के असामयिक निधन पर कैसरगंज से भाजपा सांसद करन भूषण सिंह, पूर्व चेयरमैन शमीम अहमद अच्छन , गुड्डू सिंह, उपेन्द्र सिंह, मन्नू सिंह, प्रमोद सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मोनू सिंह, शुभम सिंह सहित तमाम लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक लंबे समय से अस्वस्थ चल रहीं पूर्व विधायक बृज कुंवरि सिंह का लखनऊ स्थित मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने बीती रात अंतिम सांस लेकर दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर पर बरगदी कोट परिसर में लोगों का तांता लग गया। बरगदी कोट से उनका पार्थिव शरीर दाह संस्कार हेतु कटरा शाहबाजपुर स्थित सरयू तट लाया गया जहां भारी संख्या में पहुंचकर लोगों नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
No comments:
Post a Comment