गोण्डा- जिले के पीएसीएल कम्पनी के ग्राहकों और कम्पनी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डीएम कार्यालय पर शासन को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है और ग्राहकों के करोड़ों रूपये दिलाये जाने की सरकार से मांग उठाई है।
कम्पनी के कार्यकर्ताओं ने अपना दर्द सुनाते हुए बताया कि उन्होंने पीएसीएल कम्पनी में रूपये जमा करवाये थे,कंपनी करोड़ों रूपये लेकर भाग गईं। कम्पनी में कार्यरत भुवनेश्वर द्विवेदी ने बताया कि कम्पनी में जमा रूपये को सरकार ने ग्राहकों को दिलाने का भरोसा दिलाया था। कम्पनी के पास जमा धनराशि के भुगतान के लिए हाईकोर्ट से भी आदेश पारित हुआ था। इसके बावजूद सरकार ने ग्राहकों की जमा धनराशि कम्पनी से वापस नहीं दिलाई। वहीं कम्पनी के गोपीनाथ शुक्ला ने बताया कि भागी कम्पनी में जमा ग्राहकों के रूपये दिलाने जाने को लेकर सरकार को सम्बोधित ज्ञापन सैकड़ों बार डीएम को दिया गया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है और केवल आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। जिससे पीड़ित ग्राहक अब भटकते हुए फिर रहे हैं। कम्पनी के कार्यकर्ता डीएन द्विवेदी ने भी मामले को लेकर जानकारी दी। कार्यकर्ताओं में रमेश कुमार मिश्रा,लल्लू लाल मिश्रा, तारकेश्वर तिवारी, रामेन्द्र कुमार, नरेंद्र कुमार,विजय चंद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment