Feb 1, 2025

चाय मांगने पर बहू ने कहे अभद्र शब्द,आहत ससुर ने बांके से बहू के किए कई टुकड़े



लखनऊ - लखीमपुर खीरी से बड़ी भयावह खबर सामने आई है जहां घर में चाय बनाने के लिये कहने पर बहू ने ससुर से अभद्रता की, जिससे आहत होकर ससुर ने अपनी बहू की बांके से काटकर निर्मम हत्या कर दी। पूरा मामला खंजन नगर गांव की बताई जा रही है, जहां शरीफ गाजी ने अपनी बहू सिम्मी (32) से चाय बनाने को कहा जिसपर बहू ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिसपर नाराज ससुर ने सिम्मी को बांके से काटकर उसके शरीर के कई टुकड़े कर डाले। हत्या के बाद आरोपी शरीफ गाजी ने प्रधान प्रतिनिधि को फोन किया तथा पुलिस का इंतजार करते हुए घटना की पूरी जानकारी दी। 
आरोपी ने पुलिस को बताया कि चाय बनाने के लिए कहने पर बहू ने अभद्र जवाब दिया, जो उसे सहन नहीं हुआ। मामले में पुलिस ने आरोपी को आला कत्ल गिरफ्तार कर लिया।

No comments: