Feb 22, 2025

पटाखा जलाते वक्त जला 8 साल का मासूम

बहराइच - जिले के पयागपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत कोट बाजार में पटाखा जलाते 8 वर्षीय मासूम जल गया। पयागपुर के कोट बाजार के रहने वाले शिवराम के 8 साल के बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है । 


No comments: