लखनऊ - प्रयागराज - लखनऊ हाइवे कुंडा के पहले से लेकर प्रयागराज तक पूरा जाम है। जाम के चलते करीब 65 किमी तक गाड़ियों के पहिया थमे हुए हैं।है। जाने वाले मार्ग पर बहुत ज्यादा भीषण जाम है। बताया जा रहा है कि रास्ते में कुछ गाड़ियां खराब हो गई है जिसमें श्रद्धालु दोपहर से फंसे हुए हैं। कुंडा प्रतापगढ़ से लेकर प्रयागराज के बीच स्थानीय लोग पानी और खाने आदि सामान लेकर श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं।
Feb 9, 2025
प्रयागराज में भारी जाम,65 किमी तक गाड़ियों के पहिए थमे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment