Feb 2, 2025

शेर की चहलकदमी से बंद हैं स्कूल,60 गांवों में दहशत का माहौल


लखनऊ - रहमान खेड़ा में शेर की चहलकदमी से क्षेत्र के कई गांवों में भय व्याप्त है, बताया जा रहा है कि बीते 59 दिनों से शेर इलाके में चहलकदमी कर रहा है। वन विभाग की कोशिशें शेर को पकड़ने में अभी तक नाकाम साबित हुईं हैं। शेर की आहट के चलते कई स्कूल लगातार बंद चल रहे हैं। बच्चे व बुजुर्ग घरों में कैद रहने को मजबूर हो रहे हैं। अब तक शेर 18 बार शिकार कर चुका है जिससे करीब 60 गांवों में शेर की दहशत बरकार है।


No comments: