Feb 8, 2025

बड़ा हादसा, आपस में भिड़ी 4 गाड़ियाँ,घर में घुसा डंपर,चालक की मौत

 

पुलिस ने जेसीबी की मदद से डंपर में फंसे चालक को निकाला बाहर



गोण्डा - जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आर्यनगर कस्बे के चौराहे पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रक को बचाने में एक डंपर सड़क किनारे रखी पान की गुमटी को ठोकर मारते हुए एक मकान में जा घुसा। वहीं पीछे से आ रही एक कार व गैस सिलेंडर से भरा ट्रक भी बाद में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गये। एक साथ चार वाहनों की भिड़ंत से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने फौरन जेसीबी मंगाकर घर में घुसे डंपर के चालक को बाहर निकाला और गंभीर हालत में उसे अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने उसे म‌ृत घोषित कर दिया। वाहनों को सड़क से हटाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान गोंडा-बहराइच मार्ग पर जाम लगा रहा। इस संबंध में चौकी प्रभारी आर्यनगर अविनाश कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर आर्यनगर चौराहे पर शनिवार की सुबह ट्रक, डंपर, कार व गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत के बाद गिट्टी लदा डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखी एक पान की गुमटी को ठोकर मारते हुए एक मकान में जा घुसा। हादसे के बाद चालक डंपर में ही फंसा रह गया। पुलिस ने जेसीबी मंगाकर डंपर में फंसे चालक को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से उसे मेडिकल कालेज पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चालक की पहचान खरगूपुर के फतेहगढ गांव निवासी डंपर चालक रियाज अली के रूप में हुई है।

No comments: