गन्ना किसानों को लेकर अध्यक्ष प्रतिनिधि की अनोखी पहल
करनैलगंज/ गोण्डा - सहकारी गन्ना विकास समिति भभुवा के अध्यक्ष प्रतिनिधि चंद्रेश प्रताप सिंह ने मुख्य गन्ना प्रवंधक रोजा गाँव,मुख्य गन्ना प्रवंधक कुंदरकी बजाज,मुख्य गन्ना प्रवंधक आई0पी0एल जरवलरोड के साथ गन्ना बुआई के सम्बन्ध में बैठक की जिसमें मिल द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं पर व्यापक रूप से चर्चा हुई। शुक्रवार को भभुआ गन्ना समिति पर आहुत बैठक में अध्यक्ष प्रतिनिधि चंद्रेश प्रताप सिंह द्वारा रखे गए प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करते हुए आई0पी0एल जरवलरोड ने कहा कि जो भी किसान बाहर से गन्ना बीज लाएगा उसको मिल द्वारा 100% भाड़ा भुगतान किया जायेगा।बीज शोधन एवं भूमि शोधन दवा पर 50% की छूट दी जाएगी।लोकल में किसान द्वारा अगर गन्ना बीज लिया जाता है तो गन्ना बीज का 20 रुपया कुंतल अतिरिक्त दिया जायेगा। रौजागाँव चीनी मिल द्वारा कहा गया कि भी बाहर से गन्ना बीज लाने पर किसानों को मिल100% भाड़ा देगी तथा बीज शोधन एवं भूमि शोधन दवा पर 100% इनके द्वारा छूट दी जाएगी। लोकल किसान द्वारा गन्ना बीज देने पर इनके द्वारा भी 10 कुंतल अतिरिक्त दिया जायेगा।वहीं अध्यक्ष प्रतिनिधि के प्रस्ताव पर बजाज चीनी मिल कुंदरीकी द्वारा कहा गया कि जो भी किसान बाहर से गन्ना बीज लाएगा उसको 100% भाड़ा दिया जायेगा और बीज शोधन एवं भूमि शोधन दवा पर इनके द्वारा 25% छूट दी जाएगी। इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि चंद्रेश प्रताप सिंह द्वारा बजाज चीनी मिल से कहा गया कि आई पी एल एवं रौजा गाँव की तरह बजाज चीनी मिल कुंदरीकी भी किसानों को बीज शोधन एवं भूमि शोधन दवा पर 50% छूट दे।
No comments:
Post a Comment