करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के परसपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत परेटा गांव में गुरुवार सुबह चुनावी रंजिश में गोली चल गई जिसमें 4 लोगों के घायल होने सूचना है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंककर जांच पड़ताल कर रही है। आमजन मानस में घटना को लेकर चुनावी और जमीनी रंजिश की चर्चा है। वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से घायल हीरालाल मिश्रा,कामिनी 18 तथा अन्नपूर्णमा 25 वर्ष को जिला चिकित्सालय से लखनऊ रेफर किया जा रहा है। तथा डेढ़ वर्षीय बच्ची अनाया का इलाज चल रहा है।
No comments:
Post a Comment