Feb 1, 2025

बाईक चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में करनैलगंज पुलिस नाकाम, 3 माह में 3 बाइक चोरी


कमजोर होता पुलिस तंत्र, बेखौफ चोर हो रहे हावी

पीड़ितों ने बाईक को बरामद करके घटना का खुलासा करने की उठाई मांग

करनैलगंज/ गोण्डा- जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में एक तरफ जहां बाईक चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,वहीं चोरों के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है। करनैलगंज क्षेत्र में बीते एक वर्ष के अंदर बाईक चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है। जिसमें पुलिस एक दो को छोड़कर अन्य घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है और बाईक की बरामदगी करने में नाकाम साबित रही है। इसमें से कुछ मामले तो रेलवे स्टेशन,धार्मिक स्थलों जैसे अति व्यस्त भीड़- भाड़ वाले स्थानों के पास से जुड़े हैं। इसके बावजूद पुलिस के हाथ चोरों के गिरेबान तक नहीं पहुंच सके हैं। बाईक चोरी का खुलासा ना होने तथा बाईक बरामद ना होने से जहां पीड़ित परेशान हैं वहीं आम नागरिकों में रोष है। पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी व कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। बढ़ती घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है। 

3 महीने में 3 बाइक हुई चोरी, नहीं हो पाई बरामदगी 

 बाइक चोरी की ताजी घटना कोतवाली करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कटरा घाट से जुड़ी है, जहां पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए बेखौफ चोर विगत 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या के दिन सरयू नदी में स्नान करने गये श्रद्धालु शोभित गोस्वामी पुत्र बृजेश कुमार गोस्वामी निवासी ग्राम जगतापुर थाना कटरा बाजार के पिता की कटराघाट के समीप खड़ी बाईक को दिन दहाड़े चोर उठा ले गये, जबकि मेला व्यवस्था में भारी पुलिस बल ड्यूटी पर तैनात था। पीड़ित ने बाइक की काफी तलाश किया लेकिन बाईक नहीं मिली, तो घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करके उचित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु कोतवाली स्थानीय कोतवाली में तहरीर दी गई,जिसमें काफी प्रयास के बाद तीसरे दिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया । इसके अलावा दूसरी घटना भी इसी कटराघाट से ही पास से जुड़ी है, जहां बीते 13 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन सरयू नदी में स्नान करने गए श्रद्धालु सुखनंदन शर्मा पुत्र नानमून निवासी ग्राम पंचायत गद्दौपुर (छिटवापुर) थाना कोतवाली करनैलगंज की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया था, उक्त घटना के तीन दिन बाद बड़ी मशक्कत से पुलिस ने पीड़ित की बाईक चोरी का मुकदमा दर्ज किया । इसी तरह तीसरी घटना क्षेत्र के करनैलगंज कस्बा चौकी क्षेत्र से जुड़ी है,जहां विगत 23 अक्टूबर 2024 की रात में रेलवे स्टेशन परिसर में टिकट ऐजेंट अतुल कुमार की खड़ी बाइक चोरी हो गई थी। मामले में पीड़ित को कोतवाली व रेलवे के अधिकारियों के चक्कर कटवाते हुए काफी प्रयास करने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। बाईक चोरी घटनाओं के बाद पुलिस अभी तक खाली हाथ है। बताते चलें कि क्षेत्र में इस तरह के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं,जहाँ प्राय: पुलिस द्वारा बाईक चोरी की घटना की रिपोर्ट ही नहीं दर्ज की जाती है और यदि किसी तरह मामले दर्ज भी किये जाते हैं तो उसमें भी ना तो बाईक बरामद हो पाती है और ना ही चोरों का कहीं पता चल पाता है। जिससे क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही हैं। पीड़ितों ने बाईक को बरामद करके चोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने व घटना का खुलासा करने की उच्चाधिकारियों से मांग की है। बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर जहां एक ओर आमजन मानस में भय का माहौल है वहीं दूसरी ओर पुलिस से जनता का विश्वास उठता जा रहा है।

No comments: