गोण्डा - आज दिनांक 17.02.2025 को थाना को0नगर पुलिस द्वारा राजेन्द्र लहिणी चौराहा के पास रात्रि गस्त/वाहन चेकिंग कि जा रही थी कि चेकिंग कौ दौरान मोटरसाइकिल पर सवार 02 मोटरसाइकिल चोर 01. अजय कुमार कोहली, 02. गोरखनाथ उर्फ लल्लू कश्यप को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो(कूटरचित नम्बर प्लेट) बरामद किया गया । बरामदगी व गिरफ्तार के आधार पर थाना को0नगर में मु0अ0सं0-123/2025, धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस का अभियगो पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा दिनांक 12.02.2025 को गोण्डा रेलवे स्टेशन से यह गाड़ी चोरी करके लाये थे तथा उसका नम्बर प्लेट बदलकर चला रहे थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. अजय कुमार कोहली पुत्र छोटेलाल निवासी पण्डापुरवा मौजा गौरवाखुर्द, थाना करनैलगंज, गोण्डा।
02. गोरखनाथ उर्फ लल्लू कश्यप पुत्र ऐस कुमार निवासी दानपुरवा मौजा परसागोडरी थाना कर्नलगंज, गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-123/25, धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2), 317(2) बीएनएस थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. 01 अदद चोरी मोटरसाईकिल(कूटरचित नम्बर प्लेट) ।
*गिरफ्तार कर्ता टीम-*
01. उ0नि0 केदारराम
02. उ0नि0 अविनाश सिंह
03. का0 प्रभाकर यादव
04. का0 अमित तोमर
05. का0 विजय कुमार सिंह
अभियुक्त गोरखनाथ उर्फ लल्लू कश्यप पुत्र ऐस कुमार का आपराधिक इतिहास
01. मु0अ0सं0-469/24, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना को0कर्नलगंज जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-481/23, धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना को0कर्नलगंज जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0-674/23, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
No comments:
Post a Comment