Feb 21, 2025

27000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ नलकूप विभाग का कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार

 27000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ नलकूप विभाग का कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार

सेवानिवृत कर्मी से पेंशन भुगतान के लिए मांगी थी घूस

बहराइच । नलकूप विभाग में तैनात कनिष्ठ सहायक को रंगे हाथ घूस लेते विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने पेंशन तथा  ग्रेच्युटी भुगतान के लिए एक पीड़ित से 27000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।  पीड़ित की शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोंडा की टीम ने कार्यालय पर छापा मार कर रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गौरतलब हो कि जिले के सिंचाई विभाग नलकूप खंड अधिशासी अभियंता कार्यालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर गणेश शुक्ला की तैनाती है।  बीते 1 जनवरी 2021 को उन्होंने नौकरी ज्वाइन की थी । गणेश शुक्ला द्वारा ग्रेच्युटी एवं पेंशन भुगतान के लिए  थाना हुजूरपुर के बौंवा  निवासी रामसूरत सरोज पुत्र स्वर्गीय सन्ती राम से 27000 रुपए की रिश्वत मांगी  थी।  जिस पर रामसूरत द्वारा भ्रष्टाचार निवारण संगठन को सूचित किया गया था । शुक्रवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन के निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ गणेश शुक्ला पुत्र स्वर्गीय भूपेंद्र नाथ शुक्ला निवासी सूफीपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच को रंगे हाथ रिश्वत लेते उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया।  अभियुक्त के विरुद्ध  कोतवाली देहात में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।  अधिशासी अभियंता ने बताया है कि लिखित में उपलब्ध कराने के बाद उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

No comments: