24 फरवरी को जनपद में आयोजित होगा किसान सम्मान समारोह
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का होगा सजीव प्रसारण
कृषकों को मिलेगी सम्मान निधि की 19वीं किश्त
बहराइच। उप कृषि निदेशक शिशिर कुमार वर्मा ने बताया कि देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 24 फरवरी 2025 को अपरान्ह 02ः00 बजे भागलपुर बिहार से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त किसानों के खाते में अंतरित की जायेगी। भारत सरकार एवं शासन के निर्देश पर मा. प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच एवं नानपारा, विकास खण्ड मुख्यालयों, ग्राम सचिवालय एवं जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से सजीव प्रसारण दिखाया जायेगा। मा. प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम https://pmindiawebcast.nic.in पर प्रसारित किया जायेगा। श्री वर्मा ने मा. जनप्रतिनिधियों एवं कृषकों से अपील की है कि कृषि विज्ञान केन्द्रों, ब्लाक मुख्यालयों, पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में मा. प्रधानमंत्री जी के किसान सम्मान निधि योजना से सम्बन्धित लाइव प्रसारण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।उप निदेशक कृषि ने बताया कि 24 फरवरी को कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर बहराइच में आयोजित कार्यक्रम में सजीव प्रसारण के साथ-साथ कृषक गोष्ठी तथा कृषक उत्पादक संगठनों, कृषि एवं एलाइड विभागों द्वारा भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि अधिकारियों द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर कृषकों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत बीज एवं कृषि यंत्रों का वितरण कर लाभान्वित करने केे साथ-साथ प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment