मुफ्ती-ए आजम हिंद कॉन्फ्रेंस व 21वीं दस्तारबंदी का आयोजन
![]() |
शिक्षा के बगैर तरक्की संभव नहीं-मुफ्ती जुल्फिकार बरकाती
चित्र-कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुफ्ती मुहम्मद सुल्तान रजा नूरी
बहराइच :गजाधरपुर स्थित मदरसा दारुल उलूम मुफ्ती-ए आजम हिंद में मुफ्ती-ए आजम हिंद कॉन्फ्रेंस व 21वीं दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। जिसकी सरपरस्ती मदरसे के प्रबंधक मौलाना मुफ्ती मुहम्मद सुल्तान रजा नूरी और संचालन मौलाना इसराइल अख्तर मसऊदी कानपुरी ने किया मुख्य अतिथि विधायक कैसरगंज आनन्द यादव रहे।कॉन्फ्रेंस की शुरुआत तिलावते कलामे पाक से कारी शौकत अली ने किया। असद इकबाल कलकत्तवी और तसलीम व तहसीन बस्तवी आदि ने नात व मनकबत पेश की कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुफ्ती जुल्फिकार बरकाती ने कहा कि अल्लाह ने कुरान की सबसे पहली आयत जो नाजिल की उसका मतलब ही है कि इल्म हासिल करो और पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लाहो अलैह वसल्लम ने भी शिक्षा पर बहुत जोर दिया है । शिक्षा ही से तरक्की संभव है शिक्षा के बगैर कोई तरक्की नहीं कर सकता है उन्होंने कहा कि अपने बच्चों और बच्चियों को धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी दिलाइए तभी उनका भविष्य उज्जवल होगा । इनके अलावा मौलाना फैज रजा अजहरी बरेली, मौलाना गुफरान मॉरीशस (अफ्रीका ),मौलाना ताहिर उल कादरी बस्ती आदि ने भी संबोधित किया। कॉन्फ्रेंस के दौरान मदरसे के आठ छात्रों की ओलमा के हाथों पगड़ी बांधकर दस्तारबंदी की गई। समापन मुफ्ती अहसन रजा की दुआ पर हुआ ।कॉन्फ्रेंस में खानकाह लियाकतिया तिलहर शरीफ ,शाहजहांपुर के सज्जादा नशीन मोहम्मद सालेह उर्फ सददन मियां ,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चौधरी अब्दुल मुईद खान, मुफ्ती मुहम्मद नौशाद खां फैजी ,मौलाना वारिस अली फैजी, डॉक्टर मुहम्मद हस्सान रजा नूरी ,मौलाना शाकिर अली बरकाती ,मौलाना मुहम्मद मुसाअब खां, मौलाना मुहम्मद जहूर ,कारी मुबारक ,चौधरी उजैर, राजा सिद्दीकी समेत हजारों लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment