अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने किया थाना रिसिया का वार्षिक निरीक्षण
![]() |
बहराइच..सलामी गार्ड द्वारा सलामी अभिवादन के बाद थाना परिसर का भ्रमण कर आरक्षी / महिला आरक्षी आवास के साफ सफाई के लिए निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय आदि का निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क पर सभी प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर पर चढ़ाकर उन पर विधिवत कार्यवाही के उपरांत फीडबैक लेने के लिए थाना प्रभारी को आदेशित किया गया। साथ ही महिला आगंतुकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर अर्दली रूम कर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई एवं उनमें से लंबित गंभीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
![]() |
,,थाने के आर्म एम्युनेशन का निरीक्षण किया साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया। टियर गन, एंटीराइड गन आदि जो एक्सपायर हो गए है उनको बदलने के लिए कहा गया । बॉडी प्रोटेक्टर , हेलमेट , कैंनसिल्ड जो खराब हो गया है उनको पुलिस लाइंस से बदलने के लिए कहा गया ।,,कार्यालय में अभिलेखों के अवलोकन वर्ष 2024 में बहुत सी त्रुटि पाई गई की पूर्ति के लिए थाना प्रभारी एवं हेड मुहर्रिर को निर्देशित किया गया। माल खाने का निरीक्षण किया गया कुल 387 माल है सबसे पुराना माल 2007 का है जिसको कोर्ट से पर्चा फैसला लेकर जिन मुकदमों का निस्तारण हो गया है उन माल का निस्तारण करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया । नंबर 08 के 40 रजिस्टर चेक किया गया । जिसमें प्रविष्टियां अपूर्ण है उसको पूर्ण करने और मौके पर जाकर चेक करने के लिए कहा गया वर्ष 2024 के 75 रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया जिसमें मिले त्रुटियों को सही करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया । थाने पर जो भी पुराने माल या समान पड़े हुए है उनको पुलिस लाइन में जमा करने और क्षेत्राधिकारी से कंडम करा कर उसे नीलाम कराने के लिए निर्देशित किया गया।
![]() |
,,साइबर अपराध तथा NCRP से वर्ष 2024 में टोटल 75 शिकायत प्राप्त हुए जिसमें से 50 पेंडिंग है साइबर सेल प्रभारी को निर्देशित किया गया कि रोज NCRP पोर्टल को लॉगिंग करें सभी शिकायत प्रार्थना पत्र को अतिशीघ्र निस्तारित करें और साइबर अपराध में FIR पंजीकृत करें ।,,
![]() |
कार्यालय / परिसर का निरीक्षण किया गया मेस,शौचालय गंदे पाए गए जिसे साफ कराने के लिए हेड मुहर्रिर को निर्देश दिया गया। थाना परिसर में मल्टी स्टोरेज बैरक और विवेचना कक्ष का निर्माण हो रहा है थाना प्रभारी से समय समय पर निरीक्षण के लिए कहा गया जिससे गुणवत्तायुक्त निर्माण हो सके ।,,सभी उपनिरीक्षक व थाना प्रभारी का अर्दलीय रूम किया गया लंबित विवेचनाओं को निस्तारित करने वर्ष 2024 की जितनी विवेचना पेंडिंग है उनको त्वरित निस्तारित करने के लिए, किरायेदार के सत्यापन , आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत होलिका स्थल का निरीक्षण और पूर्व में विवाद हो तो उनके खिलाफ भारी से भारी मुचलका में पाबंद करने के लिए सख्त निर्देश दिया गया । कस्बा रिसिया के लिए दंगा नियंत्रण योजना बनाने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया ।,कुल 07 सक्रिय अपराधियो को चिन्हित किया गया परंतु उनके खिलाफ कोई निरोधात्मक कार्यवाही नहीं किया गया है। थाना प्रभारी को सक्रिय अपराधियों तथा 10 साला अपराधियों, चोरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।,,गोकशी की घटना न हो उसके लिए विशेष सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया गया।,,थाना क्षेत्र में कुल 61 हिस्ट्रीशीटर है जिसमें 46 उपस्थित,03 जेल,03 लापता, 08 रोजगार हेतु बाहर,01 की मृत्यु हो चुकी है। सभी हिस्ट्री शीटर के सत्यापन और सक्रिय हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध कार्यवाही के लिए निर्देश दिया गया और 03 लापता हिस्ट्रीशीटर के तलाश हेतु टीम गठित कर उनको जल्द से जल्द पता लगाने के लिए तथा 01 मृत हिस्ट्रीशीटर की हिस्ट्रीसीट बंद कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया।,,थाना क्षेत्र में कुल 168 लाइसेंस धारियों के पास 176 शस्त्र है जिनको समय समय पर सत्यापन हेतु तथा जिला अधिकारी कार्यालय से भी सत्यापन हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया ।,,थाना प्रभारी के हमराह में लगे कर्मचारीगण को को एंटी राइड गन और टियर गन का अभ्यास कराया गया ।
No comments:
Post a Comment