200 दिव्यांगजनों को वितरित की गई ट्राई साइकिल व बैसाखी
बहराइच । पॉचवी ‘‘गुरू गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा’’ के समापन अवसर पर नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन, अवध प्रांत के तत्वावधान में गेंद घर मैदान में आयोजित मेगा चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि मा. राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, उत्तर प्रदेश सरकार श्री दिनेश प्रताप सिंह ने मा. उपाध्यक्ष (उपमंत्री स्तर प्राप्त), उ.प्र. राज्य महिला आयोग श्रीमती अपर्णा यादव, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व पदमसेन चौधरी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, नानपारा के राम निवास वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अतिथियों व अधिकारियों के साथ जिले 158 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल व 42 दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल व बैसाखी का वितरण किया।मेगा शिविर में विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत 06 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल व 01 दिव्यांग को ट्राईसाइकिल तथा बैसाखी, चित्तौरा के 06 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल व 05 को ट्राईसाइकिल तथा बैसाखी, हुज़ूरपुर के 05 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल व 04 को ट्राईसाइकिल तथा बैसाखी, पयागपुर के 04 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल, बलहा के 33 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल, फखरपुर के 17 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल व 15 को ट्राईसाइकिल तथा बैसाखी, महसी के 12 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल व 05 को ट्राईसाइकिल तथा बैसाखी, जरवल के 03 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल व 03 को ट्राईसाइकिल तथा बैसाखी, रिसिया के 13 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल व 03 को ट्राईसाइकिल तथा बैसाखी, कैसरगंज के 05 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल तथा बैसाखी, नवाबगंज के 07 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल, रिसिया बाज़ार के 01 लाभार्थी को ट्राईसाइकिल, विशेश्वरगंज के 15 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल, मिहींपुरवा के 26 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल व 02 को ट्राईसाइकिल तथा बैसाखी, शिवपुर के 05 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल व 04 को ट्राईसाइकिल तथा बैसाखी, इस प्रकार 158 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल व 42 दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल व बैसाखी का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment