प्रधानमंत्री कुसुम घटक योजना से 200 पम्पों का होगा सोलराइजेशन
बहराइच । उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति 2022 के तहत प्रधानमंत्री कुसुम घटक सी-1 योजना अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में 200 पम्पों के सोलराइजेशन का लक्ष्य यूपीनेडा बहराइच को प्राप्त हुआ है। निजी ऑनग्रिड पम्पों के सोलराइजेशन के लिए 30 प्रतिशत केन्द्रीय अनुदान के साथ अनुसूचित जनजाति, वनटंगिया और मुसहर जाति के किसानों को 70 प्रतिशत राज्य अनुदान देय है। जबकि अन्य वर्ग के किसानों को 60 प्रतिशत राज्य अनुदान व 30 प्रतिशत केन्द्रीय अनुदान देय होगा। शेष 10 प्रतिशत कृषक को देना होगा। योजना अन्तर्गत 03 एचपी, 05 एचपी, 7.5 एचपी व 10 एचपी के मीटर्ड निजी ऑनग्रिड पम्पों का सोलराइजेशन किया जाएगा।यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नेडा सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इच्छुक किसान यूपीनेडा कुसुम सी-1 पोर्टल पर पहले आओं, पहले पाओ के आधार पर आवेदन कर सकते है। योजना का विस्तृत विवरण भी पोर्टल पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक किसान को केवल एक पम्प के सोलराइजेशन का मौका मिलेगा। योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कृषक वरिष्ठ परियोजना अधिकारी के मो.न. 9415609042 पर सम्पर्क कर सकते हैं।परियोजना अधिकारी नेडा श्री कुमार ने बताया कि 03 एच.पी. पम्प क्षमता के लिए 4.5 कि.वा. क्षमता के सोलर पावर प्लांट के मूल्य रू. 2,39,000=00 पर अनुदान रू. 2,15,100=00 एवं कृषक द्वारा देय अंशदान रू. 23,900=00, 05 एच.पी. के लिए 7.5 कि.वा. क्षमता के सोलर पावर प्लांट के मूल्य रू. 3,93,250=00 पर अनुदान रू. 3,55,950=00 एवं कृषक द्वारा देय अंशदान रू. 39,325=00, 7.5 एच.पी. के लिए 11.2 कि.वा. क्षमता के सोलर पावर प्लांट के मूल्य रू. 5,48,000=00 पर अनुदान रू. 4,93,200=00 एवं कृषक द्वारा देय अंशदान रू. 54,800=00 तथा 10 एच.पी. के लिए 14.9 कि.वा. क्षमता के सोलर पावर प्लांट के मूल्य रू. 7,19,900=00 पर अनुदान रू. 4,93,200=00 एवं कृषक द्वारा देय अंशदान रू. 2,26,750=00 देना होगा।
No comments:
Post a Comment