Feb 2, 2025

जंगल में मिले 2 शव

लखनऊ - कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर जंगल में संदिग्ध अवस्था में 2 अज्ञात शव मिले हैं। जगल में एक युवक का अधजला शव पाया गया। वहीं दूसरे शव के पास कीट नाशक दवा पड़ी मिली है । दोनों शव 200 मीटर की दूरी पर अलग-अलग पाये गये।

No comments: