Feb 28, 2025

1 दरोगा व मुख्य आरक्षी हुए रिटायर्ड,विभाग ने किया सम्मानित



आज दिनांक 28.02.2025 को जनपद गोण्डा पुलिस से 01 उ0नि0 व 02 मुख्य आरक्षी अपनी अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान पुलिस लाइन स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री शिल्पा वर्मा द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल व फूल-माला पहनाकर, छाता व अन्य धार्मिक पुस्तके भेंट करते हुए विदा किया गया। महोदया द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों से सेवानिवृत्त होने पर उनके द्वारा पुलिस विभाग को दिये गये योगदान की सराहना की गयी एवं सेवानिवृत्ति उपरांत भी पुलिस विभाग का यथासंभव सहयोग करने की अपेक्षा की गयी तथा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। 
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक(चार्जभार) श्री रामजी यादव एवं सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिवारीजन मौजूद रहे।

सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों का विवरण-
01. उ0नि0ना0पु0 श्री दिल मोहम्मद
02. मु0आ0 श्री सुरेशचन्द्र।
03. मु0आ0 श्री विजय कुमार सिंह।

No comments: