14 फरवरी को भिलौरा बासू में आयोजित होगा ‘‘सेवा से संतृप्तिकरण’’ अभियान
बहराइच । विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के ग्रामों को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर 14 फरवरी 2025 को विकास खण्ड फखरपुर की ग्राम पंचायत भिलौरा बासू में शिविर आयोजित होगा। डीएम ने बताया शिविर में भारत सरकार के उच्च अधिकारीगण/टीम के भ्रमण कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। डीएम ने बताया कि शिविर के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, विद्युत, जल निगम, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, शिक्षा, जल निगम, मत्स्य, बैंक, आईसीडीएस, दिव्यांगजन, पिछड़ा वर्ग, प्रोबेशन, कौशल विकास, आपूर्ति इत्यादि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं से आमजन को लाभान्वित कर संतृप्तिकरण की कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने ग्रामवासियों से आयोजन का भरपूर लाभ उठाये जाने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment