सपा ने अमेरिका द्वारा भारतीय नागरिकों को हथकड़ी बेड़ियां पहनाकर भेजने की निंदा
समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग का आज के 13वें दिन करेगी 13 वीं संस्कार- बैजनाथ दूबे
जनता से अमेरिकी उत्पाद का बहिष्कार किये जाने की अपील
गोण्डा - जिले के कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने भारत से रोजगार और नौकरी करने के उद्देश्य से अमेरिका गए भारतीय नागरिकों को अमेरिका द्वारा एक विमान से भरकर हथकड़ी बेड़ियां पहनाकर पंजाब में भेजे जाने को अति निंदनीय बताते हुऐ उसकी भर्त्सना की है और जनता से अमेरिकी उत्पाद का बहिष्कार किये जाने की अपील की है।
कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अमेरिका ने भारत से गए लोगों को जो रोजगार और नौकरी करने के ध्येय से अमेरिका गए थे,उन्हें एक विमान से भरकर हथकड़ी बेड़ियां पहनाकर पंजाब में भेजा है जो अतिनिंदनीय है और मैं उसकी भर्त्सना करता हूं। इसी के साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार अमेरिकी उत्पाद का करीब 125 बिलियन डॉलर का आयात करती है उसका बहिष्कार किया जाए। कहा कि विदेश मंत्रालय के कृत्य से पड़ोसी राष्ट्र सभी खिलाफ हैं। श्रीलंका बांग्लादेश चीन नेपाल से संबंध खराब हुए हैं। श्री दूबे ने एक प्रश्न के जवाब में कुंभ मेले का जवाब देते हुए कहा कि कुंभ मेले में दुर्व्यवस्था के कारण घटना घटी है सरकार को जो गायब हैं उसकी सूचना परिवार को देनी चाहिए तथा सभी मृतक लोगों की सही सूची जारी करनी चाहिए। जिससे हर जिले में जो भ्रम फैला है वह समाप्त हो। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में चुनाव आयोग ने भाजपा के पक्ष में मदद किया है। कोई शिकायत भेजी जाने के बाद भी संज्ञान में नहीं लिया है। भाजपा लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है जो संविधान में मतदाताओं के अधिकार मिले हैं उसको अतिक्रमण किया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने चुनाव आयोग को श्वेत वस्त्र कफन भेजा है। गोंडा की समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग का आज के 13वें दिन 13वीं संस्कार करेगी।
No comments:
Post a Comment