Feb 10, 2025

फेसबुक लाइव पर बढ़ा विवाद,12 युवकों ने आफिस में फोड़े 3 लोगों के सिर




लखनऊ - आगरा में फेसबुक पर लाइव धमकी देने के मामले में विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और मामले में दबंगों ने 3 लोगों को लहू लुहान कर दिया। पूरा मामला एत्मादौला ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस 2 से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां रंजिश के चलते फेसबुक लाइव कर धमकी देने के बाद विवाद बढ़ गया और 12 युवकों ने ऑफिस में घुसकर तीन लोगों के सिर फोड़ कर उन्हें घायल कर दिया। दबंगों पर डंडे व सरिया से जानलेवा हमले का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि फायर मिस होने से ट्रांसपोर्ट कारोबारी की जान बची। मामले में पुलिस ने सौरभ ठाकुर, दीपक राठौर, सचिन वधोरिया समेत 14 लोगों पर केस दर्ज किया है।

No comments: