Feb 10, 2025

गोण्डा में दिन दहाड़े हत्या से सनसनी, 1 गंभीर, पुलिस मौके पर

 


गोण्डा - जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है,मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। नगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बहराइच रोड स्थित तिवारी पुरवा में मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया जिसमें दबंगों ने चाकू मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी, जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक दो दुकानदारों के आपस में झगड़ा हो गया जिसमें एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिसे अस्पताल भेजवाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक का बेटा घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

No comments: