Feb 5, 2025

मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन 09 फरवरी को

 मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन 09 फरवरी को 

बहराइच । नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन, अवध प्रांत के तत्वावधान में 09 फरवरी 2025 को पूर्वान्ह 09ः00 बजे से गेंदघर मैदान में आयोजित होने वाले मेगा चिकित्सा शिविर कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डीडीओ, उपायुक्त स्वतः रोजगार, उप निदेशक कृषि, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, सहायक निदेशक मत्स्य एवं परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया है कि मेगा चिकित्सा शिविर में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाकर लाभार्थियों का पंजीकरण, पम्पलेट, चश्मा एवं दिव्यांग व्यक्तियों को उपकरण इत्यादि का वितरण सुनिश्चित करायें। जिला सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बहराइच रमेश कुमार ने बताया कि मेगा चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश सरकार श्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

                     



No comments: