कैसरगंज सर्किल में थाना कैसरगंज फखरपुर हुजूरपुर IGRS में जनपद मे प्रथम स्थान
कम रैंकिंग वाले थानेदारों को नोटिस : क्षेत्राधिकारी रवि खोखर
कैसरगंज बहराइच,,पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कैसरगंज क्षेत्र में तीन थाने लगातार आईजीआरएस में जनपद में प्रथम स्थान पर रहे प्रदेश में जनपद प्रथम स्थान प्राप्त करके लगातार तीसरी बार जनपद बहराइच आइजीआरएस निस्तारण के मामले में प्रथम स्थान पर रहा वहीं कोतवाली कैसरगंज की बात करें तो 100% आईजीआरएस मामलों की निस्तारण में कैसरगंज पुलिस ने अपना दबदबा कायम रखा फखरपुर थाने ने भी 100% अपना स्थान बरकरार रखा इसी के क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी के सर्किल क्षेत्र के अंतर्गत थाना हुजूरपुर भी आईजीआरएस के मामले में 100% रहा कुल मिलाकर तीनों थानों का बहराइच जिले में प्रथम स्थान रहा पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि खोखर ने बताया कि सरकार के मनसाअनुसार वादों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से एवं पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ-साथ पुलिस का कर्तव्य है कि सभी मामलों का सा समय निस्तारण करें पुलिस की कड़ी मेहनत का सीधा प्रसारण है कि दिसंबर माह में सर्किल क्षेत्र कैसरगंज के तीनों थाने लगातार जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया सभी थानेदारों को हिदायत दी गई है कि सरकार के मनसाअनुसार आइजीआरएस एवं विवाद संबंधी मामलों का गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल प्रभाव से निस्तारण करें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
No comments:
Post a Comment