Jan 10, 2025

बहराइच: अतिक्रमण हटाने को लेकर हंगामा, महाकुंभ यात्रा के लिए प्रशासन सख्त

 बहराइच: अतिक्रमण हटाने को लेकर हंगामा, महाकुंभ यात्रा के लिए प्रशासन सख्त

बहराइच,, में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर बीके मिश्रा और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक हो गई। प्रशासन की ओर से महाकुंभ यात्रा को सुगम बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। डीएम मोनिका रानी और एसपी राम नयन सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस ने मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की।अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ हंगामा जेल रोड पर स्थित डॉक्टर केडिया अस्पताल के सामने जब सड़क किनारे दुकानों को हटाया जाने लगा तो स्थानीय लोगों और पूर्व सभासद ने इसका विरोध किया। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई को रोकने की मांग की गई, लेकिन यातायात पुलिस ने पीएसी जवानों की मौजूदगी में कार्रवाई जारी रखी।महाकुंभ के लिए तैयारी जोरों पर प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए प्रशासन ने 70 रोडवेज बसें तैनात की हैं। ये बसें रोडवेज बस अड्डे से सिविल लाइन और गोंडा मार्ग होते हुए प्रयागराज जाएंगी। लेकिन बस अड्डे से रेलवे क्रॉसिंग तक अतिक्रमण होने के कारण यातायात बाधित हो रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए।शहर के अन्य हिस्सों में भी कार्रवाई नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह के नेतृत्व में डिगिहा, अस्पताल चौराहा, और घंटाघर मार्ग जैसे अन्य मुख्य क्षेत्रों में भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है। यह अभियान झिंगहा घाट बस स्टैंड से गोंडा की ओर जाने वाले मार्ग को यातायात के लिए सुगम बनाने के लिए चलाया जा रहा है।महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि यातायात को व्यवस्थित करने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

No comments: