Jan 13, 2025

कतर्नियाघाट में जंगली हाथियों ने तीन घर ढहाए, जान बचाकर भागे ग्रामीण

 कतर्नियाघाट में जंगली हाथियों ने तीन घर ढहाए, जान बचाकर भागे ग्रामीण 

ग्रामीणों में दहशत, एक घंटे तक जारी रहा हाथियों का उत्पात

बहराइच। जिले के कतर्नियाघाट इलाके में जंगली हाथियों का कहर जारी  है। जंगल से सटे गांवों में जंगली जानवरों का आना-जाना आम बात है। रविवार की रात एक जंगली टस्कर हाथी ने जो उत्पात मचाया, उसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। इस घटना में तीन घर पूरी तरह से तहस-नहस हो गए, और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने पर मजबूर हो गए।कतर्नियाघाट रेंज के ग्राम पंचायत चहलवा के टेडिहा गांव में रविवार रात करीब 10 बजे एक जंगली टस्कर हाथी ने चेनलिंक फेंसिंग तोड़कर गांव में प्रवेश किया। हाथी ने गांव के निवासी सूरज पुत्र सुखराम, सुखराम पुत्र घूरे और परशुराम पुत्र ननकऊ के मिट्टी और फूस से बने कच्चे मकानों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। घर में रखे सामान और अनाज को भी हाथी ने बर्बाद कर दिया।घटना के समय घर के लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले। गांववालों ने शोर मचाया और फूस जलाकर हाथी को भगाने की कोशिश की। हालांकि, हाथी एक घंटे तक गांव में उत्पात मचाता रहा।

No comments: