Jan 20, 2025

कड़ाके की ठंड के बीच खुले परिषदीय विद्यालय

 कड़ाके की ठंड के बीच खुले परिषदीय विद्यालय 

 फखरपुर, बहराइच। परिषदीय विद्यालयों में 18 जनवरी तक बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। बच्चों की पढ़ाई के लिए जिले के सभी परिषदीय विद्यालय सोमवार से खुल गए। प्राथमिक विद्यालय मझौरा में शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे। विद्यालय में  कार्यरत सभी 6 अध्यापक मिथिलेश कुमार मिश्र, ऋषि कुमार सिंह, अंतिमा यादव, शिक्षा मित्र सुमन शर्मा,आकांक्षा खरे, विनय कुमार उपस्थित पाए गए। प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि कुल नामांकन 130 के सापेक्ष 75 बच्चें उपस्थित हैं। प्राथमिक विद्यालय कनेरा में बच्चें धूप में पढ़ते हुए पाए गए। विद्यालय में मौजूद इंचार्ज प्रधानाध्यापक अजय चौहान ने बताया कि कुल दो लोग कार्यरत हैं जिसमें शिक्षिका पूजा मातृत्व अवकाश पर हैं। कुल नामांकन 169 के सापेक्ष 109 बच्चें उपस्थित पाए गए। अत्यधिक ठंड के कारण बच्चें कुछ कम आए हैं , उपस्थित बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments: