करनैलगंज/गोण्डा - रोजी रोटी के लिए घर से सुदूर गैर जनपद में गए व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिसकी सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक करनैलगंज ब्लाक क्षेत्र अन्तर्गत गोनई गोसाईं पुरवा निवासी राम धीरज गोस्वामी उम्र करीब 45 वर्ष गांव से सुदूर जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज हींग बेचने गए थे, इसी दौरान जेनपुर नहरिया के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर में उनका निधन हो गया। रामधीरज गोस्वामी के आकस्मिक निधन की सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेने प्रतापगढ़ रवाना हो गए ।
No comments:
Post a Comment