Jan 18, 2025

तहसील कैसरगंज में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण

 तहसील कैसरगंज में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण

बहराइच -तहसील कैसरगंज में स्वामित्व योजना के अंतर्गत 300 ग्रामवासियों को प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनी) वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ देशभक्ति गीत *"शत शत नमन भारत भूमि को,अभिनंदन भारत माँ को"* के साथ हुआ। 

नायब तहसीलदार पी. पी. गिरी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौरव वर्मा भाजपा विधानसभा संयोजक विशिष्ट अतिथि संदीप सिंह (ब्लॉक प्रमुख), एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद और नायब तहसीलदार ब्रह्मदीन यादव बीडीओ व राजस्व कर्मी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।शिव सहाय सिंह (भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष), शिवानंद सिंह (मंडल अध्यक्ष), हीरा लाल मौर्य (सभासद), बृजेश सिंह, अनिल वर्मा और वेद सिंह (प्रधान) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


तहसील सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को भूमि अधिकार प्रदान कर सशक्त बनाना था। अधिकारियों ने योजना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों से योजना का लाभ उठाने की अपील की।

No comments: