Jan 23, 2025

लल्ला भैया के निधन पर पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने जताया शोक


करनैलगंज /गोण्डा - लल्ला भैया के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि अजय प्रताप सिंह “ लल्ला भइया “ की मृत्यु की सूचना से स्तब्ध हूँ । आज जब यह सूचना मिलने पर मैं मैक्स अस्पताल पहुँचा तो जिस रूप में मैंने उन्हें देखा उसकी मैंने कल्पना नहीं की थी।असमय हुईं इस घटना पर सहसा विश्वास नहीं हुआ परन्तु सत्य को नकारना असम्भव है।उन्होंने क्षेत्र में एक नई राजनैतिक विधा की स्थापना की थी ।राजनीति में सदैव मर्यादा का ध्यान रखा। हम दोनों लोग ४० वर्षों तक राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी रहे परन्तु सदैव एक दूसरे के सम्मान एवं प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहे।कभी क्षेत्रीय राजनीति का स्तर नहीं गिरने दिया।पद में वह मेरे (बाबा) थे मुझसे बड़े थे उम्र में मैं उनसे बड़ा था दोनों लोगों ने सदैव अपनी सीमाओं का उल्लंघन कभी नहीं किया।२०२२ के चुनावों से राजनैतिक कटुता भी समाप्त हो गई थी जब मेरी इच्छा होती थी तो बीच बीच में बात चीत होजाती थी बात करके अपनत्व का आभास होता था।

     उनका जाना मेरे पारिवारिक एवं राजनैतिक जीवन में शून्यता का आभास कराता रहेगा।

      अलविदा………………

No comments: