ईसीसीई एजुकेटर्स व तकनीकी अनुदेशकों के चयन के लिए निविदा प्रकाशित
सेवा प्रदाता 28 जनवरी तक कर सकते हैं प्रतिभाग
बहराइच । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि जनपद बहराइच के परिषदीय विद्यालयों में अवस्थित को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में 173 ईसीसीई एजुकेटर्स एवं लर्निंग बाई डुइंग कार्यक्रम के लिए 42 तकनीकी अनुदेशकों के चयन के सम्बन्ध में जेम पोर्टल के माध्यम से सेवा प्रदाता के चयन हेतु निविदा प्रकाशित की गयी है। फर्मों के प्रतिभाग करने के लिए जेम पोर्टल पर बिड सं. जेम/2025/बी/5782756 पर निविदा आमंत्रित की गयी है। निविदा में प्रतिभाग करने हेतु समस्त नियम एवं शर्तें बिड में अपलोड है। बीएसए श्री सिंह ने बताया कि बिड में जेम पोर्टल पर प्रतिभाग करने की अन्तिम तिथि 28 जनवरी 2025 तथा समय अपरान्ह 02ः00 बजे निर्धारित है। इच्छुक सेवा प्रदाता फर्म निविदा में प्रतिभाग कर सकती है। उन्होंने बताया कि जेम पर अपलोड बिड में कंसाईनी का पता निकट नवोदय जवाहर विद्यालय ज्ञानपुर, भदोही पिन-221304 के स्थान पर कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गेंदघर, निकट राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बहराइच पिन-271801 पढ़ा जाये।
No comments:
Post a Comment