ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी समिति की बैठक संपन्न
बहराइच,,जनपद बहराइच में ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की बैठक स्थानीय स्वस्तिक रेस्टोरेंट, मारी माता में आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी और एकपक्षीय कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई। संघ ने इन घटनाओं पर गहरा रोष व्यक्त किया और इसे कर्मचारियों के अधिकारों का उल्लंघन बताया।बैठक में समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि दर्ज प्राथमिकी को जल्द वापस नहीं लिया गया, तो 15 जनवरी 2025 से आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाइयों से कर्मचारियों का मनोबल गिरता है और इससे विकास कार्यों में भी बाधा उत्पन्न होती है।संघ ने प्रशासन से मामले का समाधान जल्द से जल्द निकालने और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघ हर संभव कदम उठाएगा। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
No comments:
Post a Comment