थाना फखरपुर में क्षेत्राधिकारी कैसरगंज ने संभ्रांत व्यक्तियों से किया संवाद
बहराइच/थाना फखरपुर में क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि खोखर पीपीएस ने स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों के साथ संवाद का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा, कानून व्यवस्था, साम्प्रदायिक सौहार्द और आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की योजना पर चर्चा करना था। संवाद के दौरान क्षेत्राधिकारी ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सौहार्द बनाए रखना प्रशासन और जनता की साझा जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान लोगों ने अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए, जिन्हें क्षेत्राधिकारी ने गंभीरता से सुना और जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया।
रवि खोखर पीपीएस ने अपनी नेतृत्व क्षमता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए भरोसा दिलाया कि प्रशासन सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह संवाद न केवल कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है, बल्कि जनता और प्रशासन के बीच विश्वास और सहयोग को बढ़ाने का भी प्रयास है।यह कार्यक्रम शांति और एकजुटता को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment