Jan 12, 2025

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में बहराइच के सभासदों के साथ की गयी समन्वय बैठक

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में बहराइच के सभासदों के साथ की गयी समन्वय बैठक

     बहराइच ,,रिजर्व पुलिस लाइन बहराइच में पुलिस अधीक्षक द्वारा नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि व जनपद के समस्त सभासदों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गयी । बैठक में द्वारा सभी सभासदों से उनके वार्डों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुना गया व पुलिस द्वारा की जा रही कार्यावाही का फीडबैक लिया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी सभासदों से अपने-अपने वार्डों में पुलिस के साथ परस्पर समन्वय रखते हुये कार्य करने, अतिक्रमण हटवाने व यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर  रामानन्द कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी नगर, रमेश चन्द्र पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी पयागपुर/लाइन श्रीमती हर्षिता तिवारी, नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि  श्याम करण टेकड़ीवाल व जनपद के समस्त सभासदों के साथ-साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।


No comments: